भारत देश को हिंदू राष्ट्र बनाने और छत्तीसगढ़ में हो रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ के चारों दिशाओं से शुरू की गई संतों की पद यात्रा 16 मार्च को भिलाई पहुंची। यहां सनातनियों ने पदयात्रा का भव्य रूप से स्वागत किया। इस यात्रा की अगुवाई मोहला मानपुर के संत सर्वेश्वर दास कर रहे हैं। उनके साथ छत्तीसगढ़ अलग-अलग जगहों से 12 अन्य संत भी शामिल हैं। जहां से भी उनकी पद यात्रा निकलती उनके साथ हिंदू धर्म के लोग जुड़ते जा रहे हैं। आपको बता दें कि माशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 18 फरवरी को हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा की शुरूआत की गई थी। इस दिन छत्तीसगढ़ के चारों दिशाओं पूर्व-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण से संतों ने पद यात्रा शुरू की। यहां दंतेवाड़ा में स्थित दंतेश्वरी शक्तिपीठ से संतों ने महाशिवरात्रि के मौके पर पदयात्रा की शुरुआत की है। चार शक्तिपीठों से पहुंचे संतों ने रायपुर के लिए पदयात्रा की शुरूआत की। इस यात्रा का उद्देश्य भारत देश को हिंदू राष्ट्र बनाना और छत्तीसगढ़ राज्य को धर्मांतरण मुक्त करना है। मोहला मानपुर से संत सर्वेश्वर दास अपने 12 संतों के साथ निकले और 15 की रात दुर्ग पहुंचे। लगभग 720 किलोमीटर लंबी यात्रा करने के बाद इनकी यात्रा भिलाई के कई क्षेत्रों से गुजरी। यात्रा के दौरान संतो ने अपनी यात्रा का उद्देश्य लोगों को बताया। अलग-अलग जगह से बड़ी संख्या में लोगों ने भी कुछ दूर तक यात्रा के साथ जुड़कर अपना समर्थन दिया।
भिलाई में हुआ भव्य स्वागत
संत सर्वेश्वर दास जब अपने संतों के साथ पद यात्रा करते हुए भिलाई पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। उनकी यात्रा गुरुवार सुबह हुडको से होती हुई गायत्री मंत्री, सेक्टर 6 बस्ती, वहां से संजय नगर, पांच रास्ता, सेक्टर 1 क्रास स्ट्रीट 1 में रुकी। यहां दोपहर को भोजन और विश्राम करने के बाद फिर से यात्रा शुर हुई। यहां से राज राजेश्वरी मंदिर में पूजा करने के बाद यात्रा केनाल रोड होते हुए बाबू नगर, शिव मंदिर से खुर्सीपार पहुंचेगी। यहां रात्रि पड़ाव के बाद यात्रा फिर से 17 मार्च की सुबह रायपुर के लिए निकलेगी।
रायपुर में बड़ी धर्म सभा का आयोजन
इस पूरी यात्रा के बाद 19 मार्च को रायपुर में बड़ी धर्म सभा का आयोजन होगा। इसमें छत्तीसगढ़ ही नहीं भारत भर से आने वाले संत समाज के लोग जुटेंगे। इनके द्वारा इस धर्म सभा में मौजूदा कई विवादास्पद मुद्दों पर खुलकर बोला जाएगा। इनके द्वारा धर्मांतरण, जनसंख्या का बढ़ता असंतुलन, तस्करी, लव जिहाद, भूमि जिहाद जैसे मामलों पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही इस पर भी विचार किया जाएगा कि हर घर में सनातन मूल्य किस तरह से पहुंचाया जाए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.