छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर निगम क्षेत्र में डायरिया और डेंगू फैला हुआ है। यहां डायरिया से दो लोगों की मौत होने के साथ ही 100 से अधिक लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। इसे लेकर भाजपा पार्षद पीयुष मिश्रा ने निगम मुख्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने गंदा पानी भरकर अधिकारियों को दिया। पीयुष मिश्रा ने आरोप लगाया कि डायरिया के संक्रमण और उससे हुई दो मौतों के लिए निगम के अधिकारी जिम्मेदार हैं। पार्षद पीयूष मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि निगम के अधिकारियों की गलती से शहर में डायरिया और डेंगू फैला हुआ है। उन्होंने कलेक्टर और आयुक्त नगर निगम भिलाई को ज्ञापन देकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि लंबे समय से पानी टंकियों की सफाई नहीं की गई है। 77 एमएलडी व 66 एमएलडी प्लांट एवं सभी पानी टंकियों को साफ करने का कार्य जिस एजेंसी को दिया गया है उसके द्वारा सफाई नियमित रूप से नहीं की जा रही है। सत्ता पक्ष में बैठे लोग अपने लोगों को काम दिलाने के चक्कर में भिलाई की जनता के लिए जान का खतरा पैदा कर दिया है। नगर निगम भिलाई के अधिकारी भी इसमें पूर्ण रूप से शामिल हैं। उन्होंने जिलाधीश एवं आयुक्त से मांग की है कि संबंधित एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करें।
की गई मुआवजे की मांग
भाजपा नेताओं ने मांग की है कि डायरिया से जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार को 10 लाख की मुआवजा दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो वो इसको लेकर उग्र प्रदर्शन करेंगे। नगर निगम के अधिकारियों के घरों के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
निगम आयुक्त ने कहा रखवाई जाएंगी टंकिया
भिलाई के निगम आयुक्त रोहित व्यास ने कहा गंदे पानी की समस्या के चलते उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में पानी टंकियां रखवाई हैं। लोगों के घरों में क्लोरीन और जिंक की टेबलेट बांटी गई हैं। इसके साथ घर घर लोगों की जांच की जा रही है और बीमार पाए जाने पर उन्हें इलाज दिया जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.