पावर हाउस कैंप दो की मार्केट में बेजा कब्जा करके मटन दुकान चलाने वालों के खिलाफ नगर निगम भिलाई के तोडू़ दस्ता ने बेदखली की कार्रवाई की। निगम की टीम ने बताया कि लोगों ने बाजार की खाली जमीन में अतिक्रमण करके दो पक्की दुकानों का निर्माण कर लिया। लोगों के मना करने के बाद उन्होंने वहां मांस की दुकान खोल दी थी। इसकी शिकायत लोगों ने नगर निगम आयुक्त से की थी।
नगर निगम आयुक्त अतिक्रमण के खिलाफ काफी सख्त हैं। उनके पास कैंप दो से लगातार अतिक्रमण की शिकायत आ रही थी। आयुक्त ने तुरंत मौका मुआयना करवाकर वहां का निरीक्षण करवाया। निरीक्षण के दौरा टीम ने शिकायत को सही पाया। इसके बाद निगम आयुक्त ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इस पर निगम का तोडूदस्ता बुधवार दोपहर जोन 3 क्षेत्रांतर्गत कैंप 2 पहुंचा और मटन मार्केट में तोड़फोड़ की कार्यवाही की। वहां के व्यवसायियों इस कार्रवाई का स्वागत किया। व्यापारियों के समर्थन के चलते दुकान संचालक विरोध भी नहीं कर सके। निगम के तोड़ू दस्ता ने 10 बाई 8 की दोनों दुकानों को ढहा दिया।
कार्रवाई के दौरान जोन 3 आयुक्त येशा लहरे खुद मौके पर रहीं। उन्होंने व्यापारियों को कहा कि दुकान की आड़ में अतिक्रमण न करें। इससे लोगों के साथ साथ व्यापारियों को भी परेशानी होती है। जो लोग ऐसा करेंगे उनके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई निगम के द्वारा की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.