विधायक पर सोटे से वार VIDEO:भिलाई में गौरा-गौरी की पूजा में शामिल हुए देवेंद्र यादव, निभाई परंपरा

भिलाई7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रदेश की खुशहाली के लिए विधायक ने खाया सोटा। - Dainik Bhaskar
प्रदेश की खुशहाली के लिए विधायक ने खाया सोटा।

हर साल की तरह इस बार भी परंपरा के अनुसार भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव बुधवार सुबह भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में पहुंचे। यहां अलग-अलग जगहों में वह गौरा गौरी पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने बैगा से अपने हाथों में सोटे भी लगवाए और जिला ही नहीं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

विधायक देवेंद्र यादव का कहना है कि वह हर साल गौरा गौरी की पूजा में विशेष रूप से शामिल होते हैं। इसका उन्हें पूरे साल इंतजार रहता है। इस पूजा में शामिल होकर वह बैगा (पुजारी) के हाथों सोटा भी खाते हैं। इसके पीछे ऐसी लोक मान्यता है कि गौरा गौरी पूजा के मौके पर सोटे से किए जाने वाले प्रहार से अनिष्ट टलते हैं और खुशहाली आती है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हर साल प्रदेश की खुशहाली की कामना के लिए इस लोक अनुष्ठान में हिस्सा लेते हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को पाटन ब्लॉक के जंजगिरी पहुंचे थे और यहां वह गौरा गौरी की पूजा कार्यक्रम में शामिल होकर बीरेंद्र ठाकुर से हर की तरह इस बार भी अपने हाथों में सोटे खाए थे।

गौरा गौरी की पूजा करते विधायक देवेंद्र यादव
गौरा गौरी की पूजा करते विधायक देवेंद्र यादव

लगातार अलग-अलग कार्यक्रम में पहुंच रहे विधायक
भिलाई नगर विधायक गौरा गौरी पूजा कार्यक्रम में शामिल होने बुधवार सुबह 7 बजे खुर्सीपार क्षेत्र पहुंचे। यहां वह सबसे पहले बिजली नगर क्षेत्र में आयोजित पूजा में पहुंचे। यहां पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने बैगा से अपने हाथों में 6 सोंटे मारवाए। इसके बाद वो लोधी मोहल्ला और फिर शीतला मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक का यह कार्यक्रम लगातार जारी है, जो दोपहर 1 बजे तक चलेगा। वह एक के बाद एक 6-7 पूजा कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान उनके साथ ब्लक अध्यक्ष तुलसी पटेल और वार्ड के पार्षद भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...