ट्रक ड्राइवर एक लाख रुपए लेकर फरार:भिलाई में मिल रहा लोकेशन, फिर भी दुर्ग पुलिस पकड़ने को तैयार नहीं

भिलाई6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
खुर्सीपार थाने में दिया गया आवेदन - Dainik Bhaskar
खुर्सीपार थाने में दिया गया आवेदन

'मजबूत पुलिस विश्वसनीय पुलिस' की राह पर चलने वाली दुर्ग पुलिस की लचर कार्यशैली का मामला सामने आया है। रायपुर से एक ट्रक ड्राइवर मालिक का एक लाख रुपए के करीब नगदी लेकर फरार हो गया। मालिक पिछले पांच दिनों से खुर्सपार पुलिस से आरोपी को पकड़ने की गुहार लगा रहा है। आरोपी का मोबाइल लोकेशन भी भिलाई शहर में दिख रहा है। इसके बाद भी खुर्सीपार पुलिस वीआईपी ड्यूटी और त्यौहार ड्यूटी का हवाला देकर आरोपी को नहीं पकड़ रही है।

रायपुर के भनपुरी निवासी पुष्पेंद्र चंद्रवंशी ने 6 अक्टूबर को खुर्सीपार थाने में एक लिखित आवेदन दिया। उसने बताया कि मूलतः बिहार गोपालगंज और वर्तमान में खुर्सीपार निवासी छोट्टन महतो उसका 12 चक्का ट्रक सीजी 07 एक्स8929 को चलाता था। 23 सितंबर 2022 को छोट्टन माल लोड करके लासूर औरंगाबाद गया था। जाने से पहले उसने अकोला महाराष्ट्र रोडलाइंस से 15 हजार रुपए एडवांस लिया था। औरंगाबाद में माल खाली करने के बाद उसने फिर माल बिलासपुर के लिए लोड किया। बिलासपुर में माल खाली करके 35 हजार रुपए भाड़ा व्यापारी बाबा उसलापुर से लेकर रायपुर निकला था। कुछ रुपए उसने मालिक से खर्च के लिए लिया था। 5-6 अक्टूबर की रात ड्राइवर रायपुर ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचा। उसने गाड़ी का कुछ सामान निकाला और गाड़ी लावारिश छोड़कर भाग गया। इस तरह उसने करीब एक लाख रुपए की हेराफेरी की है।

आरोपी ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस
आरोपी ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस

भिलाई में कर रहा पार्टी, पुलिस को परवाह नहीं
छोट्टन की पत्नी से ट्रक मालिक ने बात किया तो उसने कहा वह भिलाई में पैसा उड़ाकर पार्टी कर रहा है। उसके खिलाफ एफआईआर करवाओ। पुष्पेंद्र चंद्रवंशी ने रायपुर के खमतराई थाने में शिकायत करने के साथ ही खुर्सीपार पुलिस में भी आवेदन दिया। अगले दिन ड्राइवर ने मोबाइल ऑन किया तो चौहान गर्ल्स हॉस्टल, आकाशदीप लाइब्रेरी केपीएस के पीछे का लोकेशन बताया। खुर्सीपार टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव को बताया गया, लेकिन उन्होंने महापौर के कार्यक्रम में बिजी होने की बात बताई। इसके बाद फिर उसका फोन चालू हुआ और वहीं लोकेशन बताया। टीआई ने एक सिपाही को पकड़ने के लिए भेजा, लेकिन आज तक वह उस लोकेशन में नहीं पहुंचा। टीआई का कहना है कि ईद, शस्त्र पूजा सहित अन्य कार्यक्रम में पुलिस व्यस्त है।

रायपुर पुलिस के ऊपर जिम्मेदारी डाल रही दुर्ग पुलिस
ट्रक मालिक का कहना है कि खुर्सीपार पुलिस आरोपी को पकड़ने में कोई रुचि नहीं दिखा रही है। खुर्सीपार पुलिस का कहना है कि घटनास्थल रायपुर है तो वहीं एफआईआर करो। पुलिस इस तरह एक दूसरे के ऊपर जिम्मेदारी डालकर आरोपी को भागने का पूरा मौका दे रही है।
लोकेशन निकालने एफआईआर का इंतजार
छावनी टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि उनके पास शिकायत आई है, लेकिन थाना क्षेत्र रायपुर का है। वहां एफआईआर करवाने के बाद ही आरोपी का मोबाइल लोकेशन ट्रैस होगा। बिना एफआईआर केवल आवेदन मात्र के देने से लोकेशन ट्रैस नहीं किया जा सकता है। वहीं जब रायपुर पुलिस से लोकेशन लेकर टीआई को बताया जाता है तो वो दूसरे कार्यों में व्यस्त हो जाते हैं।

ड्राइवर को पूरी तरह से पहचानने की गारंटी लेने वाला ड्राइवर
ड्राइवर को पूरी तरह से पहचानने की गारंटी लेने वाला ड्राइवर

कांग्रेस नेता का नाम भी आ रहा सामने
ट्रक मालिक पुष्पेंद्र चंद्रवंशी का कहना है कि खुर्सीपार निवासी संजय गौतम खुद को कांग्रेस नेता बताता है। उसने ड्राइवर की पूरी गारंटी ली थी और कहा था कि वह उसे जानता है उसे नौकरी दी जा सकती है। उसकी गारंटी पर छोट्टन को ड्राइवर की नौकरी दी गई। अब जब ड्राइवर रुपए लेकर भाग गया तो संजय गौतम ड्राइवर को न जानने की बात कह रहा है। उसका कहना है कि वह एक दो बार छोट्टन से मिला। मानवतावश उसे नौकरी मिलने के नाम पर उसने पहचानने की बात कही थी। इस पूरे मामले में संजय गौतम की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।
एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का कहना है कि ड्राइवर का लोकेशन मिल रहा है तो उसे गिरफ्तार करना चाहिए। वह मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई के निर्देश देंगे।

खबरें और भी हैं...