भिलाई स्टील प्लांट में हादसा:SMS 3 में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं; 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई आग

भिलाई6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
एसएमएस 3 में लगी भीषण आग।

भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस 3 में भीषष आग लग गई है। इससे तुरंत उसे खाली कराया गया है। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल के वाहन बुलाए गए थे।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11 बजे के आसपास एसएमएस 3 प्लांट में आग लगी है। आग इतनी तेजी से फैली है कि उसने कनवेयर बेल्ट को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इससे वहां का उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया। बड़ी अनहोनी से बचने के लिए प्रबंधन ने आसपास के एरिया को तुरंत खाली करवाया। आग बुझाने के लिए पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। उनके द्वारा पानी व फोम के सहारे आग को बुझाया गया। सीआईएसएफ के जवानों ने दुर्घटना के तुरंत बाद पूरे एरिया को सील कर दिया था। अब स्थिति सामान्य है।

बीएसपी में फिर हुई आगजनी की दुर्घटना
बीएसपी में फिर हुई आगजनी की दुर्घटना

पहले ही हो चुकी है दुर्घटना
बीएसपी के एसएमएस 3 में आग लगने की दुर्घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी यहां इस तरह की दुर्घटना हो चुकी है। इससे पहले यहां लैडल फटने से आग फैली थी, जिससे यहां पूरा केबिन और केबल जल गया था। अन्य घटनाओं की बात करें बीते एक साल में यहां कई हादसे हुए हैं, जिसमें कई बीएसपी कर्मी व ठेका कर्मी की मौत भी हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...