नगरीय निकायों में बिना प्रशासनिक अनुमति के लोग अब नलकूप खनन नहीं करा सकेंगे। जलापूर्ति के दौरान पंप चलाने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान निगम अमला माॅनिटरिंग करेगा ताकि सभी को जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके। एसडीएम भी इस संबंध में टीम बनाकर कार्रवाई करेंगे। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने नगरीय निकायों में इसके लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में पूछा।
निकाय के अधिकारियों ने बताया कि पानी का प्रेशर बढ़ाने के लिए खराब पाइप बदले जा रहे हैं और वाॅल्व भी नये लगाए जा रहे हैं। कलेक्टर ने उन क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से कार्ययोजना बनाने कहा, जहां पेयजल संकट की आशंका हमेशा बनी रहती है। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन की मरम्मत के साथ ही खराब पड़े नलकूपों की मरम्मत भी करें। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए और इसके लिए अभी से तैयारियों में जुट जाएं। बैठक में नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
60 से अधिक बाड़ियों में जैविक खाद से सब्जी उत्पादन हो रहा
फाइट द बाइट कैंपेन पर हो रहा तेजी से काम
कलेक्टर ने मलेरिया उन्मूलन पर कराए जा रहे कार्यों की विशेष रूप से समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए घर-घर सर्वे किया जा रहा है और तालाबों की साफ-सफाई का व्यापक रूप से कार्य किया जा रहा है। घर-घर पहुंच से मच्छरों की रोकथाम में मदद मिल रही है। कलेक्टर ने नगरीय निकायों के अधिकारियों से इसकी लगातार माॅनिटरिंग के लिए कहा।
सभी बाड़ियों को जैविक से किया जाएगा अपग्रेड
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि अभी 60 से अधिक बाड़ियों में जैविक खाद से सब्जी उत्पादन हो रहा है। धीरे-धीरे सभी बाड़ियों को जैविक बाड़ियों में परिवर्तित करें। इसके लिए आवश्यक तैयारियां कर लें। जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन ने बताया कि अभी बाड़ियों में मोनोक्रापिंग हो रही है। साथ ही रोपणी से पौधे दिए जा रहे हैं। जैविक बाड़ियों को विकसित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पशुओं की चिकित्सा के लिए बनेगा ट्रामा सेंटर
उतई में असहाय पशुओं की चिकित्सा के लिए ट्रामा सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस संबंध में भूमि के चिन्हांकन के लिए कलेक्टर ने सीएमओ को निर्देश दिए। दुर्ग कलेक्टर ने गौठानों में उन्नत नस्ल की गायों के पालन के लिए की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही सभी गौठानों में यूरिया ट्रीटमेंट युक्त पैरा उपलब्ध कराने के लिए कहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.