दुर्ग जिले के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने चार टीआई रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। जारी आदेश में उन तीन टीआई को भी थानेदारी करने का मौका मिला है, जो कि कई महीने से रक्षित केंद्र दुर्ग में तैनात थे।
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि उन्होंने 4 टीआई की नई पदस्थापना का आदेश जारी किया है। इसके तहत जिविशा के निरीक्षक राजेंद्र यादव को अमलेश्वर थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ रक्षित केंद्र दुर्ग में तैनात निरीक्षक तोबियस खाखा को थाना प्रभारी पदनाभपुर, निरीक्षक पीला दाऊ चन्द्रा को थाना प्रभारी कुम्हारी और निरीक्षक डोगेन्दर पाल पात्रे को थाना प्रभारी जिविशा बनाया गया है।
जल्द ही हो सकता है कुछ और फेरबदल
एसपी अभिषेक पल्लव ने इस ट्रांसफर आदेश को सामान्य प्रक्रिया बताया है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है एसपी अब तक वेट एंड वाच की स्थिति में थे। वो अब जिले को पूरी तरह से समझ चुके है। वह अब तक थाना प्रभारियों की परफॉर्मेंस को देख रहे थे। ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही कुछ थाना प्रभारियों के प्रभार में बदलाव का आदेश जारी किया जा सकता है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.