चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर्स पर FIR:भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस और सीआरबी कैपिटल के नाम से कराया था इंवेस्टमेंट; फिर दफ्तर बंद कर भाग निकले

भिलाई9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चिटफंड कंपनी के खिलाफ एफआईआर - Dainik Bhaskar
चिटफंड कंपनी के खिलाफ एफआईआर

दुर्ग पुलिस ने चिटफंड कंपनी के मामले दो कंपनियों के डायरेक्टर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। दुर्ग जिले में संचालित भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और सीआरबी कैपिटल मार्केट लिमिटेड के डायरेक्टर ने लोगों से अधिक रिफंड का लालच देकर लाखों रुपए जमा कराया और फिर फरार हो गए थे।

सुपेला पुलिस दुर्गेश शर्मा ने बताया कि भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड गोरेगांव ईस्ट मुंबई ने अपने एजेंट के माध्यम से दुर्ग जिले में रकम जमा करवाया था। उसने लोगों को अधिक रिटर्न वाली स्कीम बताकर उनकी राशि जमा करायी। जब इन लोगों की परिपक्वता अवधि पूरी होने का समय आया तो कंपनी के डायरेक्टर ऑफिस में ताला लगाकर भाग गए।

निवेशकों को जब इसका पता चला तो उन्होंने एजेंट्स को पकड़ा। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दी। पीड़ित अल्ताम खान, खेम कुमार, अमरिका कुर्रे, संतोष चन्द्रवंशी ने बताया कि उन्होंने इस कंपनी में 4 लाख 12 हजार 236 रुपए का निवेश किया था। उनके अलावा भी काफी लोगों ने इसी तरह राशि जमा की थी।

दिल्ली की चिटफंड कंपनी पर भी मामला दर्ज

सुपेला पुलिस ने बताया कि दिल्ली की सीआरबी कैपिटल मार्केट लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी ने भी दुर्ग जिले में अपना ऑफिस खोला था। कंपनी के डायरेक्टर ने एजेंट्स और निवेशकों को काफी लुभावने ऑफर दिए। अधिक कमीशन के लालच में एजेंट्स ने गांव-गांव जाकर लोगों को कंपनी की स्कीम बताई और उनसे कंपनी में निवेश करवाया।

खबरें और भी हैं...