बीएसपी ने बेजा कब्जा 4 मकानों को ढहाया:110 कब्जाधारकों को नोटिस देकर समान हटाने के लिए तीन दिन का दिया समय

भिलाई9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बेजाकब्जा मकान को तोड़ता बुलडोजर - Dainik Bhaskar
बेजाकब्जा मकान को तोड़ता बुलडोजर

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग का बुलडोजर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। टाउनशिप एरिया में जहां भी बेजाकब्जा की शिकायत मिल रही है, उन्हें जगह खाली करने का नोटिस दिया जा रहा है। साथ ही जिनके नोटिस की मियाद खत्म हो जा रही है उनके घर गिराने बुलडोजर पहुंच जा रहा है। शुक्रवार को भी नगर सेवाएं विभाग की टीम ने बेजा कब्जा पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। उसने वार्ड-34, मुरुम खदान, नेवई भाटा क्षेत्र में पांच अवैध निर्माण को जेसीबी से ढहा दिया गया । इस तरह बीएसपी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर कुल सात हजार स्क्वायर फ़ीट जमीन से अवैध कब्जा हटाया। प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे अवैध कब्जेधारियों और भूमाफ़ियायो के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रखेंगे।

110 बेजा कब्जाधिरयों को जारी किया नोटिस

बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग ने टाउनशिप के अलग-अलग क्षेत्र में 110 अवैध कब्जेधारियों को नोटिस जारी किया है। बीएसपी ने इन कब्जाधारकों सामान हटाने के लिए तीन दिनों का समय दिया है। इसके बाद भी यदि उन्होंने अवैध कब्जा खाली नहीं किया तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

अब तक 350 आवासों का कराया खाली

नगर सेवाएं विभाग ने विशेष अभियान चलाकर पूरे टाउनशिप से बेजा कब्जा हटाने का कार्य किया है। अब तक बीएसपी की टीम ने 350 से अधिक बीएसपी आवास अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाया है। इतना ही नहीं 170 से अधिक संपदा न्यायालय द्वारा पारित डिक्री को निष्पादित किया गया है ।