डायरिया प्रभावित क्षेत्र में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए भिलाई के निगम आयुक्त रोहित व्यास खुद वार्डों का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने इस दौरान पानी की उपलब्धता को लेकर आधिकारियों को निर्देशित किया। निगम आयुक्त सुबह 6 बजे से ही जल विभाग के इंजीनियरों से के साथ वार्डों का दौरा करने निकले। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों से पानी का नमूना लेकर खुद उसे जांच के लिए लैब भेजा।
जोन 2 और जोन 3 के तहत सभी वार्डों में पेयजल को लेकर कोई समस्या न हो इसके लिए आयुक्त खुद ग्राउंड जीरो पर उतरे हैं। उन्होंने भिलाई निगम के सभी इंजीनियरों निर्देश दिया कि वो अलग अलग टीम बनाकर संपूर्ण वार्डों का सर्वे करें और साफ पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित करें।
कमिश्नर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग का अमला नालियों की सघन जांच करने निकला। इस दौरान घर-घर जांच की गई। उल्टी दस्त से प्रभावित बस्तियों में पेयजल हेतु बिछाई गई पाइपलाइन की सघन जांच की गई। निगम आयुक्त ने सुबह 6 बजे बैकुंठधाम पानी टंकी परिसर पहुंचे। उनके साथ निगम के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता, दुर्ग निगम के अभियंता, फिल्टर प्लांट से पेयजल जांच टीम, जोन के स्वास्थ्य अधिकारी एवं वार्ड के सफाई सुपरवाइजर मौजूद रहे।
नाली से गुजरी पाइप लाइन की हुई जांच
निगम की टीम ने बस्तियों में पेयजल आपूर्ति के बिछाई गई पाइप लाइन की जांच की। इस दौरान जो भी पाइप लाइन नालियों से होकर गुजरी उनके वाल्व और पंक्चर को चेक किया गया। टीम को सभी पाइप लाइन की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित बस्तियों के पाइपलाइन में हुए लिकेजों के संधारण हेतु 10 अलग अलग टीम जांच कर रही हैं।
आयुक्त ने लोगों से की चर्चा
निगम आयुक्त व्यास ने मौके पर ही फिल्टर प्लांट से सप्लाई किए जा रहे पानी की जांच करवाई। पानी में क्लोरीन की मात्रा को जाना तथा पानी में उपलब्ध संभावित बैक्टिीरिया की जांच हेतु पानी का नमूना लेकर लैब भेजा गया। उन्होंने बस्ति के लोगों से चर्चा कर घर घर वितरण किए जा रहे क्लोरीन एवं दवाई की जानकारी लिए और नागरिकों से अपील किए है कि पानी स्वच्छ एवं उबला हुआ पिये तथा अपने घर के आस पास स्वच्छता बनाए रखें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.