छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कुम्हारी और भिलाई टाउनशिप में आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री रात विश्राम भिलाई तीन स्थिति अपने निवास पर ही करेंगे।
मुख्यमंत्री के ओएसडी चेतन बोरघरिया ने प्रोटोकॉल जारी करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री रविवार दोपहर 12 बजे रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से निकलेंगे। इसके बाद वे रायपुर के पेंशनबाड़ा में आयोजित एससी, एसटी, ओबीसी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यहां 12.45 बजे वे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। यहां से लोरमी जिले के मुंगेली तहसील के अंतर्गत लालपुर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से वे अमरटापू धाम में आयोजित गुरु घासीदास कार्यक्रम में शामिल होंगे। 3.40 बजे वे इस कार्यक्रम से अगले कार्यक्रम के लिए निकल जाएंगे।
शाम को पहुंचेंगे कुम्हारी
मुख्यमंत्री रविवार शाम 4.20 बजे कुम्हारी बस्ती में आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से 5.15 बजे कार से वे भिलाई नगर सेक्टर 6 में आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद देर शाम भिलाई तीन स्थित अपने निवास पहुंचेंगे और रात यहीं विश्राम करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.