शिक्षा विभाग:16 से शुरू होगी 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा

तार्रीभरदा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

इस बार कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर ली जाएगी। शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरूर, पेंवरो, छेड़िया, कोचवाही, सोरर, बासीन, धनेली, पलारी सहित सभी परीक्षा केंद्रों में तैयारी की जा रही है। कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा 16 से 31 मार्च तक व कक्षा 11 वीं की वार्षिक परीक्षा 16 मार्च से 1 अप्रैल तक होगी। दोनों ही कक्षाओं का परचा सुबह 8 से 11 बजे तक होगा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मुताबिक बोर्ड के निर्देश के बाद इस बार सभी जिलों में कक्षा 9वीं व 11वीं के पेपर को जिला स्तर पर किया जा रहा है। इससे समरूपता आएगी। सभी परीक्षा केंद्रों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रश्न पत्र का वितरण किया जाएगा। परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने समय सारिणी पहले ही जारी कर दिया है।

खबरें और भी हैं...