विकास खंड शिक्षा अधिकारी छुरा द्वारा व्यवस्था में कार्यरत शिक्षकों को एकतरफा कार्यमुक्त करते हुये 32 शिक्षकों के लिए आदेश जारी किया गया था लेकिन अभी भी कुछ शिक्षक व्यवस्था के तहत सालों में जमे हुए हैं।
लोक शिक्षण संचालनालय का स्पष्ट आदेश है कि व्यवस्था से वापस नहीं होने वाले शिक्षकों का वेतन रोका जाए। सवाल ये है कि आखिर इन पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है। मामले में केएल मतावले विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुरा का कहना है कि जिला शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत की गई थी जिस पर कार्रवाई भी की गई है।
लोक शिक्षण संचालनय के आदेशानुसार व्यवस्था में लाये गए शिक्षकों को नियमतः अपने अपने मूल शाला में वापसी का आदेश निकाला गया था लेकिन पूर्णतया अब तक इसका पालन छुरा ब्लाक के स्कूलों में नही किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कुछ संकुल समन्वयक अपनी पहुंच की धौंस जमाकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय छुरा से सांठगांठ कर अपने अपने चहेतों को उसकी मनपसंद जगहों पर ही भेजने में सफल रहे हैं। उन्हे मूल शाला में अब तक वापसी नहीं भेजा गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.