गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में दैनिक भास्कर की खबर का बड़ा असर हुआ है। यहां अचानकमार टाइगर रिजर्व के बफर जोन में की जा रही बेतहाशा कटाई के मामले में बीट गार्ड गोविंद कुमार रौतेल को निलंबित कर दिया गया है। वहीं रेंजर बीएस पंदराम को नोटिस भी जारी किया गया है। 24 सितंबर को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में जंगल की अवैध कटाई करते हुए 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था। मरवाही वनमंडल से सटे अचानकमार टाइगर रिजर्व (मुंगेली जिला) के बफर जोन में टेंट लगाकर आरोपी रात के अंधेरे में लगातार पेड़ों की कटाई कर रहे थे।
प्रतिबंधित वन क्षेत्र में कटाई के खिलाफ मरवाही वनमंडल के गौरेला और पेंड्रा रेंज की टीम ने कार्रवाई की थी। ATR के कबीर रेंजर बीएस पंदराम ने भी माना था कि प्रतिबंधित क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कटाई की गई है। दैनिक भास्कर ने बेशकीमती लकड़ियों की जब्ती के बावजूद गिरफ्तार दोषियों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करने को लेकर खबर दिखाई थी। जिस पर ATR के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बीट गार्ड गोविंद कुमार को निलंबित कर दिया।
दरअसल अचानकमार टाइगर रिजर्व के भीतर खुलेआम कटाई के मामले में कबीर बफर जोन के बीट गार्ड गोविंद कुमार रौतेल की मिलीभगत लकड़ी तस्करों के साथ होने की आशंका थी। माना जा रहा था कि उसी के संरक्षण में ये सारा खेल चल रहा था। 24 सितंबर को जब वन विभाग ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टर के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, तब संयोग से मौके पर ATR का एक वनकर्मी भी पहुंचा था, लेकिन टीम को देखकर अपनी बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गया था। बाद में बाइक को जब्त कर लिया गया था। बाद में बाइक बीट गार्ड गोविंद कुमार रौतेल की निकली थी।
वन विभाग की टीम ने उस वक्त आरोपियों के पास से साल की 55 लकड़ी, एक ट्रैक्टर और बाइक जब्त की थी। मरवाही वनमंडल की टीम ने ट्रैक्टर और लकड़ियों को कबीर बफर जोन के सुपुर्द कर दिया था। लेकिन इतने बड़े पैमाने पर अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में कटाई होने के बावजूद किसी भी वनकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। हालांकि बार-बार वन विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में थी। इसे लेकर लगाए जा रहे आरोपों के बाद आखिरकार बीट गार्ड को निलंबित किया गया है और रेंजर को नोटिस जारी किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.