राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों पर हमला:पटवारी, तहसीलदार और कोटवार से मारपीट करने वाले पांचों आरोपी गिरफ्तार; अवैध पेड़ कटाई रोकने गई थी टीम

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM)7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस के साथ सभी पांचों आरोपी। - Dainik Bhaskar
पुलिस के साथ सभी पांचों आरोपी।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में नायब तहसीलदार, पटवारी और कोटवार के साथ मारपीट करने वाले पांचों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम सारबहरा का है। गौरेला में अवैध कटाई की सूचना पर लकड़ी जब्त करने पहुंचे राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ लकड़ी माफियाओं ने जमकर मारपीट की थी।

गौरेला तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार अविनाश कुजूर को पटवारी भानु साय से सूचना मिली थी कि ग्राम सारबहरा के बहेलिया टोला में कुछ लोग अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर रहे हैं और इसका परिवहन करने वाले हैं। सूचना की जांच के लिए नायब तहसीलदार अविनाश कुजूर पटवारी भानु साय और कोटवार दुर्गेश मोंगरे के साथ मौके पर पहुंचे। यहां ट्रैक्टर चालक टीम को देखकर फरार हो गया।

पटवारी भानु साय के साथ आरोपियों ने की थी मारपीट।
पटवारी भानु साय के साथ आरोपियों ने की थी मारपीट।

इसी बीच जब नायब तहसीलदार और उनकी टीम अपना काम कर रही थी, तभी छत्रपाल उर्फ छतरू और प्रदीप बैगा उनके पास जाकर विवाद करने लगे और गांव में जाकर जयकरण धनुहार और उनके दोनों बेटों को बुला लाए। ये सभी मिलकर पटवारी भानु साय से मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने पर नायब तहसीलदार अविनाश कुजूर और कोटवार दुर्गेश मोंगरे के साथ भी मारपीट की। नायब तहसीलदार ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस को देख सभी आरोपी भाग गए।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

नायब तहसीलदार की लिखित रिपोर्ट पर थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 410 /22 धारा 186, 353, 332, 323, 294, 506, 147, 34 के तहत शासकीय कार्य में बाधा डालने और ड्यूटी पर सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट का केस दर्ज किया गया। SP यू. उदय किरण ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया, जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पांचों आरोपियों छत्रपाल धावरिया, प्रदीप बैगा, जयकरण धनुहार, विकास धनुहार, विक्रम धनुहार को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...