पौधों की सुरक्षा के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने साल भर पहले वन विभाग को विभिन्न स्थानों पर लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए 1624 ट्री-गार्ड लगाए गए थे, जिसका भुगतान आज तक महिलाओं को नहीं मिला है। लंबे इंतजार के बाद भी जब रुपए नहीं मिले तो महिलाओं ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए राशि दिलाने की मांग की है। चांपा से लगे कोसमंदा में मां महिला स्व-सहायता समूह सक्रिय है। वन विभाग के माध्यम से साल भर पहले इस समूह ने सतीगुड़ी, बुड़गहन, चंदनिया, करमा, अंगारखार और जांजगीर कलेक्टोरेट परिसर में लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए कुल 1624 ट्री-गार्ड लगाए थे।
ट्री-गार्ड पर वन विभाग ने भुगतान नहीं किया। महिलाओं ने बताया कि भुगतान नहीं होने से उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। जिसे समझने डीएफओ तैयार नहीं है। समूह का कहना है कि उन्हें एक साल से दफ्तर का चक्कर लगवाया जा रहा है।
महिलाओं ने बताया कि जिस समय उन्होंने ट्री-गार्ड दिया था, उस समय डीएफओ दूसरी थीं। उन्होंने अपने समय में भुगतान नहीं किया। वर्तमान डीएफओ यह कहकर भुगतान नहीं कर रहे हैं कि यह कार्य उनके कार्यकाल का नहीं है। इस मामले में डीएफओ सौरभ सिंह ठाकुर का कहना है कि यह मनरेगा के तहत काम हुआ था। जिसमें लेबर का भुगतान हो गया है। मटेरियल का कुछ कारणों से भुगतान रिजेक्ट हो गया था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.