रक्तदान शिविर और यातायात जागरुकता शिविर:शिविर में 125 लोगों ने किया रक्तदान हेलमेट व सर्टिफिकेट दे किया सम्मानित

अकलतरा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ग्राम खोड़ के पंचायत भवन में रक्तदान शिविर और यातायात जागरुकता शिविर का आयोजन सामाजिक संस्था वेलविशर्स फाउंडेशन और विश्वधारम रक्तमित्र संस्थान बिलासपुर के सहयोग से किया। रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुआ।

शिविर में भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष पिंटू बरेठ, गेलाड सिंह सहित 125 लोगों ने रक्त दान किया। शिविर में रक्त समूह की जांच भी की गई। कार्यक्रम में समाजसेवी लक्ष्मी नारायण पांडेय ने कहा कि रक्त का निर्माण मानव शरीर में ही होता है, रक्त का कोई विकल्प नहीं है। लोगों को जागरूक होकर नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से दूसरों की जिंदगी बचाई जा सकती है। संस्था अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि रक्तदान के संबंध में गांव के लोगों को बताया कि रक्तदान करना पुरी तरह से सुरक्षित होता है। नियमित रूप से रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से हार्ट अटैक का खतरा कम होने के साथ शरीर में सुचारू रूप से खून का संचार होता है। कार्यक्रम में सरपंच नोहर सिंह बरेठ, धन्नू लाल कर्ष, किशोर सिंह ने भी संबोधित किया।

रक्तदान करने वाले लोगों को हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन सचिव चिराग शर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन विश्वारम्भ रक्तमित्र संस्थान के चंद्रकांत साहू ने किया। कार्यक्रम में प्रेम निर्मलकर, ज्योति गौतम, आकाश सिंह गुलशन , थामेश्वर दास, कुलदीप कर्ष, यशेस्वर दास, रामकुमार नेताम, कृष्णा बरेठ, अक्षय , मोहन सिंह कश्यप, संदीप सिंह व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।