शहर में चोर गिरोह सक्रिय:60 दिन में कोतवाली क्षेत्र से 25 बाइक की चोरी

जांजगीर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शहर में पिछले कई माह से बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय है। बाजार में भीड़भाड़ वाले स्थान से चोर आसानी से बाइक उठा ले जा रहे हैं। आए दिन बाइक चोरी होने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। अक्टूबर माह में कोतवाली थाने में 12 और सितम्बर माह में 13 बाइक चोरी की घटनाएं दर्ज की गई है। कोतवाली पुलिस एफआईआर दर्ज कर औपचारिकता निभा रही है। कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है, खासकर बाइक की चोरी अधिक हो रही है। भीड़ वाले स्थानों बाजार, भीमा तालाब घूमने आने वालों की बाइक तो पार हो ही रही है। घरों के सामने से भी चोर बाइक उठाकर ले जा रहे हैं।

औसतन हर दूसरे दिन बाइक चोरी का एक मामला
1.
खोखरा निवासी श्याम सिंह चौहान 1 नवम्बर को राज्योत्सव का कार्यक्रम देखने शाम 6 बजे अपनी बाइक क्रमांक सीजी 11 एजेड 3865 में हाईस्कूल मैदान जांजगीर आया था। उसने अपनी बाइक स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास खड़ी की और कार्यक्रम में शामिल होने चला गया, जब वह लौटा तो उसकी बाइक की चोरी हो चुकी थी।

2. मुनुंद निवासी युवक संजीव यादव रविवार को अपनी बाइक क्रमांक सीजी 11 एडब्ल्यू 1802 में रवि भोजनालय के सामने अपनी बाइक खड़ी कर पार्सल लेने चला गया, इधर वापस लौटने पर उसकी बाइक गायब थी, तब उसने आसपास में अपनी बाइक की तलाशी लेकिन उसकी बाइक कहीं नहीं मिली तब बुधवार की शाम वह थाना पहुंचा और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

3. पुरानी सिंचाई कालोनी निवासी जिला न्यायालय में क्लर्क दिलीप कुमार भार्गव अपने परिवार के साथ हीरो आई स्मार्ट क्रमांक सीजी 11 एजे 6827 को शारदा मंगलम के पास खड़ी की और परिवार के साथ राज्योत्सव में शामिल होने चला गया और चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली।

बाइक चोरों के संबंध में मुखबिर भी लगाए गए है, शीघ्र ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी। - उमेश साहू, टीआई, थाना जांजगीर

खबरें और भी हैं...