गाय बांधने की बात को लेकर बिरगहनी में युवती के घर घुसकर मारपीट करने वाले फरार तीन आरोपी को पुलिस ने तीन माह बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में मामले मंे 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि पुलिस फरार आरोपी में जुटी थी। मामला बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम बिरगहनी का है।
पुलिस के अनुसार 25 दिसम्बर 2022 की शाम 7 बजे बिरगहनी निवासी युवती अपने घर में खाना बन रहती है, इसी बीच गांव की यशोदा साण्डे उसके घर के पास पहुंची और गाय को अपने घर में बांधने का आरोप लगाते हुए युवती के साथ गाली गलौज करते हुए घर लौट गई, कुछ देर के बाद वह अपने रिश्तेदार लव साण्डे, कुश साण्डे, विवेक साण्डे, संजे साण्डे, दिलराज साण्डे, सबनम साण्डे, शिल्पा साण्डे, अनिता साण्डे, सयोगिता साण्डे, गिरजा बाई, राहुल कुमार, दिपांशु कुमार के साथ ईंट, पत्थर, डंडा लेकर उसके घर पहुंचे और दरवाजा को लात मारते हुए गाली गलौज कर मारपीट करने लगे, अचानक घर के अंदर मारपीट होता देख पीड़िता ने इसकी सूचना डायल 112 को दी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 354, 458 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया और पूर्व में मामले के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि मामले का 3 आरोपी फरार थे। पुलिस की फरार आरोपियों की पतासाजी में जुटी थी, इधर पुलिस ने मामले में फरार आरोपी दिलराज साण्डे (32 साल), लव कुमार साण्डे (34 साल) और कुश कुमार साण्डे (34 साल) गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.