रसौटा नाला पुल जा रहे हाइवा के पास अचानक एक बाइक पर तीन युवक पहुंचे और रास्ता रोककर हाइवा में तोड़फोड़ कर ड्राइवर व हेल्पर के साथ मारपीट कर वहां से भाग निकले, इधर वारदात के बाद दूसरे दिन पुलिस तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने अपराध की पुनरावृत्ति रोकने के लिए तीनों आरोपियों से 50-50 हजार रुपए बांड ओवर की कार्रवाई कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार ग्राम मेंहदी निवासी महबूब खान हाइवा का ड्राइवर है। 23 मार्च की शाम वह अपने हेल्पर चंद्रशेखर बर्मन के साथ हाइवा क्रमांक सीजी 11 एबी 2235 को लेकर कोड़ाभाट से मेंहदी की ओर जा रहा था।
रात लगभग 8 बजे वह रसौटा नाला पुल के पास पहुंचा था, एक बाइक पर तीन अज्ञात युवक हाइवा को ओवरटेक किया और अपनी बाइक गाड़ी के सामने अड़ा दी। गाड़ी के रुकते ही तीनों युवक अपनी बाइक से उतरे और गाली गलौज कर डंडा लेकर गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे। साथ ही अज्ञात युवकों ने ड्राइवर और हेल्पर के साथ मारपीट भी की, इधर घटना के बाद ड्राइवर थाना पहुंचा और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। बहरहाल पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34, 341, 427 में एफआईआर दर्ज की है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.