डुप्लीकेट आरसी बनाकर लोगों को बेचते थे बाइक:अंतरजिला गिरोह के 9 चोर गिरफ्तार, 36 बाइक जब्त

जांजगीर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

डीसीए की पढ़ाई करने के बाद युवक जल्दी ही अधिक पैसा कमाना चाह रहा था, इसलिए उसने पहले नकली नोट छापने का प्लान बनाया। इस काम को आगे बढ़ाने के लिए उसने अपने कंप्यूटर में दो हजार के नोट की क्लोनिंग भी कर ली, लेकिन उसे बाद में पकड़े जाने का डर हुआ तो उसका प्रिंट नहीं निकाला इसके बाद उसने बाइक चोरी करने की प्लानिंग की और 10 लोगों का एक गिरोह बना लिया।

इस गिरोह के पांच लोग एक साथ बाइक में निकलते और बाइक चोरी कर उसे पांच अन्य लोगों के साथ मिलकर खपाते थे। पुलिस ने इस गिरोह के दस आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। नौ आरोपियों को जेल भेज दिया है।

एसपी विजय अग्रवाल ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि जीपीएम जिले का युवक दिनेश कुमार चक्रधारी डीसीए पास है। वही इस अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का सरगना है। इसे कंप्यूटर का ज्ञान हाेने के कारण चोरी की हुई बाइक की फर्जी आरसी बुक यही बनाता था। इस गिराेह के लोग गिरोह के लोग रात के समय एक बाइक में चाेरी करने के लिए निकलते थे। दो से तीन स्थानों में घर के बाहर खड़ी बाइकों की चोरी करते थे।

बाद में बाइक का नंबर प्लेट बदलकर उन्हें पेट्रोल पंप या रेलवे स्टेशन में खड़ी रखते थे और दो से तीन दिनों के बाद मामला शांत हो जाने के बाद उसे लेकर वापस लेकर चले जाते थे और गिरोह के अन्य सदस्यों को बेचने के लिए देते थे।

बाइक एजेंसी व आरटीओ की फर्जी सील बना रखा था
मुख्य आरोपी ही फर्जी आरसी बुक बनाता था। वह आरटीओ कार्यालय और बाइक एजेंसी की फर्जी सील भी बनवा रखा था। उन्होंने बताया कि इस गैंग के लोग बाइक चोरी करने के लिए पहुंचे थे, इन संदिग्ध लोगों की सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली कि युवक की एक बाइक नैला रेलवे स्टेशन के बाइक स्टैंड में खड़ी है। सूचना पर विशेष टीम का गठन किया गया और स्टेशन के बाइक स्टैंड में नजर रखी गई। पुलिस ने संदिग्ध बाइक को वहां से हटा कर दूसरी जगह रख दिया, ताकि बाइक का मालिक उसे ढूंढते हुए वापस लौटे। 22 मार्च को युवक बाइक ढूंढते नैला रेलवे स्टेशन पहुंचा, पुलिस ने संदेही युवक अजय कुमार प्रजापति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बाइक की चोरी कर इसे खपाने की जानकारी दी। पुलिस की विशेष टीम इसी युवक को लेकर जीपीएम गई। टीम ने बाइक चोरी कर इसे खपाने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, सभी आरोपी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के है।