अवैध शराब की बिक्री की जा रही:स्कूल, स्टेडियम व मुक्तिधाम परिसर में शराब पीने वालों का लगता है जमावड़ा

बाराद्वार2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मिनी स्टेडियम के अंदर पड़ी खाली शीशी और फैला कचरा। - Dainik Bhaskar
मिनी स्टेडियम के अंदर पड़ी खाली शीशी और फैला कचरा।

नगर के वार्ड नंबर 1, 2 और बाजार पारा में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। शाम होने के बाद स्कूल, स्टेडियम और मुक्तिधाम के आसपास शराब पीने वाले लोगों का जमावड़ा लग जाता है। वे सुनसान जगह पर बैठक शराब पीते है और बाेतलें वहीं परिसर में फेंक रहे है। इससे मोहल्लेवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर के कई वार्डों में अवैध शराब बिक्री की जा रही है। कई बार वार्ड में लड़ाई झगड़े भी हो रहे हैं।

बाराद्वार के वार्ड नं. 1 व 2 में हाई स्कूल मोहल्ला, सरहर रोड, बाजार मोहल्ला व मंडी मोहल्ला में लोगों को शराब आसानी से दुकानों व ठेलों में उपलब्ध हो जा रही है। मोहल्लों में अवैध शराब बेचने वाले के कई ठिकाने हैं, जो बिना किसी के डर से आसानी से अपनी दुकानों, ठेलों व घरों से अवैध शराब बेच रहे है। अवैध शराब आसानी से उपलब्ध हो जाने के कारण बड़ाें के साथ साथ युवा व किशोर भी इसकी चपेट में आ रहे है।

शाम होने के बाद मोहल्ले में महिलाएं अपने घर से निकलने में भी कतरा रहीं है। सबसे ज्यादा वार्ड नं. 1 के हाई स्कूल मोहल्ला एवं बाजार मोहल्ला के पास अवैध शराब की बिक्री हो रही है। शाम होते ही शासकीय बालक हाई स्कूल, मिनी स्टेडियम व मुक्तिधाम परिसर में ही शराब पीने वालों व असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लग रहा है।

आबकारी और पुलिस विभाग ने अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है। रिहायशी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। पास में ही शासकीय बालक हाई स्कूल और शासकीय प्राथमिक शाला स्टेशन पारा स्कूल संचालित होती है। दोनों स्कूल बिल्डिंग के मैदान शाम होते ही शराब पीने वाले दोनों स्कूल के आसपास, खेल मैदान व मुक्तिधाम में ही बैठकर शराब पीते है।