निराकरण:जनदर्शन में आ रहे राजस्व, आर्थिक सहायता रोजगार, मुआवजा, मजदूरी से जुड़े आवेदन

जांजगीर-चांपा8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में सोमवार को अपर कलेक्टर एसपी वैद्य ने जनदर्शन के माध्यम से ग्रामीणों की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से सुना। जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों ने आवेदन देकर निराकरण की मांग की। जिस पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए हैं। जनदर्शन में आज कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें अधिकांश आवेदन राजस्व, आर्थिक सहायता, रोजगार, पेंशन भुगतान, मजदूरी भुगतान, मुआवजा, भूमि विवाद, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। सभी प्राप्त आवेदनों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।