बारात निकलने के दौरान खड़े होकर मोबाइल को देख रहे युवक अमन जोशी के पास अचानक कुछ लोग डंडा लेकर पहुंचे और उसके साथ मारपीट कर भाग गए। वारदात बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम ठडगाबहरा गांव का है।
पुलिस के अनुसार बिरगहनी ब निवासी अमन जोशी पिता हीरालाल जोशी 20 मई के रात अपने दाेस्त की बारात में शामिल होने ठडगाबहरा आया था। रात साढ़े 10 बजे बाराती डीजे की धुन में नाच रहे थे। कुछ देर बाद अमन कुछ दूर जाकर बैठकर मोबाइल देखने लगा। इसी बीच अचानक उसके पास तीन युवक डंडा लेकर पहुंचे और उससे पूछा कि तुम कौन हो और कहां से आए।
युवक के पूछने पर उसने अपने गांव के बारे में बताया, बस इतना सुनते ही तीनों अज्ञात युवकों ने उस पर लाठियां और हाथ मुक्के बरसाने लगे। घटना के बाद उसने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। वारदात के बार युवक थाना पहुंचा और इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित युवक के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट का अपराध कायम किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.