सड़क हादसा:ओवरब्रिज के खंभे से सीधे टकराई बाइक, युवक की मौत, दूसरा घायल

अकलतरा3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बिलासपुर से काम पूरा कर दोस्त के साथ बाइक से वापस लौटते समय राजीव गांधी चौक के ओवरब्रिज के पास बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। इस दुर्घटना से अकलतरा में रहने वाले युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक का इलाज बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में जानकारी मिली कि नगर के वार्ड नंबर 5 थाना रोड निवासी युवक तरणजीत सिंह गांधी (22) अपने दोस्त आयुष्मान सिंह (18) के साथ अपनी बाइक में बिलासपुर गया था। बुधवार की रात दोनों काम पूरा कर बाइक से वापस अकलतरा लौट रहे थे, कि राजीव गांधी चौक से महाराणा प्रताप चौक आते समय ओवरब्रिज के नीचे खंभे में बाइक अनियंत्रित होने से टकराई गई। इस दुर्घटना से तरणजीत सिंह के सिर और कंधे में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे सवार युवक आयुष्मान सिंह के सिर एवं छाती में गंभीर चोटें आई है, उसका इलाज बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।