मोतियाबिंद ऑपरेशन:सक्ती के प्राइवेट हॉस्पिटल में लगा शिविर

सक्ती11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

नवीन जिले सक्ती में प्राइवेट आई सर्जन डॉ. मनोज राठौर से जिला स्वास्थ्य समिति का अनुबंध होने के बाद 14 मार्च को मोतियाबिंद का ऑपरेशन शुरुआत की गई। वर्तमान में मोतियाबिंद ऑपरेशन डाॅ. मनोज राठौर द्वारा जेठा स्थित निजी ऑपरेशन थिएटर में किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यह सुविधा सक्ती स्थित मातृत्व एवं शिशु अस्पताल के आपरेशन थिएटर में दी जाएगी। सीएमएचओ डॉ सूरज सिंह राठौर ने बताया कि सक्ती जिला अंतर्गत नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा 1374 मोतियाबिंद मरीजों की पहचान की जा चुकी है, जिसमे 519 आपरेशन जांजगीर जिला अस्पताल में तथा 121 आपरेशन जिले से बाहर किया जा चुका है।

अब तक 734 मोतियाबिंद के मरीज है, जिनका आपरेशन किया जाना है। दूरस्थ ग्रामों के मरीजों के लिए बड़ी समस्या होती थी। उन्हें मोतियाबिंद आपरेशन के लिए जांजगीर जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज रायगढ़, बिलासपुर या अन्य निजी चिकित्सालय पर निर्भर रहना पड़ता था।

खबरें और भी हैं...