शहर से होकर गुजरी नेशनल हाइवे की सड़क भी अतिक्रमण का शिकार हो गई है, जिसके कारण सड़क का दायरा सिमट रहा है। सड़क के दोनों ओर बनी दुकानों का सामान सड़क पर दूर तक निकल जाता है, जिसके कारण बड़ी गाड़ियां आने पर छोटी बाइक वालों को भी परेशानी होती है, और यातायात भी प्रभावित होता है, खासकर किसी भी प्रकार के फेस्टिव सीजन में यह समस्या और बढ़ जाती है। सड़क को बचाने व यातायात को व्यवस्थित करने के लिए शहर की सड़कों पर डिवाइडर अब जरूरी हो गया है, इससे दुकानें खुद ही अपने दायरे में सिमट जाएंगी।
जिला मुख्यालय में पार्किंग की व्यवस्था नहीं बन पाई है। नगर का विकास हुआ और सड़क किनारे व्यापार बढ़ा। इसके साथ ही व्यापारियों ने अपनी दुकान के बाहर तक सड़क में सामान निकालकर कब्जा कर लिया। दुकान संचालकों ने खुद की पार्किंग नहीं बनाई और इसका परीक्षण किए बिना ही नगर पालिका द्वारा अनुमति दे दी गई। नगर पालिका के पूर्व अधिकारियों की नादानी अब शहर के लिए नासूर बन गई है।
व्यापार शहर में बढ़े यह जरूरी है, लेकिन व्यवस्था प्रभावित न हो इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं की, इसलिए खरीदी करने बाजार जाने वालों को नो पार्किंग जोन में अपनी गाड़ियां खड़ी करनी पड़ती है। नगर पालिका के पास के शारदा चौक से लेकर नेताजी चौक और कचहरी चौक तथा केरा रोड में लगभग चर्च तक सड़क के दोनों ओर दुकानें बन गई हैं। व्यवसाय बढ़ा तो व्यापारियों ने अपनी दुकानों की हद के बाहर सामान रखना शुरू कर दिया, अब वे इसे अपना अधिकार समझने लगे हैं।
कचहरी चौक से आगे डिवाइडर इसलिए चौड़ी सड़क, कब्जा कम
पूर्व में कचहरी चौक से आगे केरा रोड में डिवाइडर बनाया गया है। इस डिवाइडर के बन जाने से उक्त रोड की दुकानें सड़क पर नहीं लगती, वहां की सड़कें चौड़ी हो गई है।
शहर में 40 फीट चौड़ी एनएच सिमट कर 20 फीट ही रह गई
एनएच की चौड़ाई 40 फीट की है, लेकिन शारदा चौक से लेकर नेताजी चौक और नेताजी चौक से लेकर कचहरी चौक तक दोनों ओर कब्जा है।
सड़क के बीच डिवाइडर बनाने से शहर में होंगे यह फायदे, ट्रैफिक जाम से राहत
नेताजी चौक से कचहरी चौक तक बीच डिवाइडर बन जाने से स्वाभाविक रूप से दुकानों का सामान सड़क पर रखा नहीं जा सकेगा, इससे लोगों को गाड़ियां चलाने में आसानी भी होगी इसलिए इस रोड में कम से कम एक फीट चौड़ा और 3 फीट ऊंचा डिवाइडर बनाया जाना चाहिए।
पार्किंग की व्यवस्था हो तो नहीं लगेगा जाम
{ कचहरी चौक की गुमटी, ठेला हटाकर बना सकते हैं पार्किंग।
{ पुरानी तहसील के खाली स्थान में भी हो सकती है पार्किंग।
एनएच भी करे पहल, हम भी करेंगे चिह्नांकित : सीएमओ
एनएच की सड़क है, उस विभाग को भी अपनी सड़क को सुरक्षित रखने के लिए पहल करनी चाहिए। नगर पालिका की नाली व फुटपाथ पर जिन लोगों ने कब्जा किया है, उन्हें चिह्नांकित करने के लिए जल्दी ही अतिक्रमण विरोधी दस्ता बनाया जाएगा। -चंदन शर्मा, सीएमओ, जांजगीर– नैला
सड़क का काम शुरू होने पर देंगे सभी को नोटिस: सब इंजीनियर
एनएच की पुरानी सड़क का वन टाइम इम्प्रूवमेंट होना है, यह काम बारिश के बाद शुरू होगा। उस समय ऐसे लोग जिन्होंने एनएच की सड़क पर कब्जा किया है, उन्हें नोटिस देकर सड़क खाली कराई जाएगी। -विजय साहू, सब इंजीनियर एनएच, जांजगीर
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.