नगर के रेस्ट हाउस में नगर कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्य तिथि को शहादत एवं आतंकवाद निरोधक दिवस के रूप में मनाया व आतंकवाद का विरोध करने शपथ ली । कार्यक्रम में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश्वर टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के पश्चात राजीव गांधी 40 वर्ष की उम्र में युवा प्रधानमंत्री चुने गए। राजीव गांधी द्वारा देश में कंप्यूटराइजेशन एवं टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में नई क्रांति लाई गई वे सूचना क्रांति के जनक थे।
जिला पंचायत सदस्य दिलेश्वर साहू ने कहा कि राजीव गांधी ने संस्थाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के साथ मतदाताओं की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष करके युवाओं को वोट देने का अधिकार दिया । जाएंगे। नगरपालिका उपाध्यक्ष दिवाकर राणा ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को आगे बढ़ाने का कार्य करने के साथ देश को कई सौगातें दी 21 मई 1991 को राजीव गांधी की हत्या कर दी गई। राजीव गांधी के शहादत को सदैव याद किया जाएगा। कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष अरुण साहू, योगेंद्र प्रताप सिंह, मदन सिंह बैस, पार्षद ढेलाराम कैवर्त्य, राजेश जायसवाल, सरस्वती यादव, राजेश जैन, श्याम खरे एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.