छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा द्वारा की हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा 2023 के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शनिवार से प्रारंभ हो गया। पहले दिन निर्धारित दोनों केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। मूल्यांकन के लिए इस बार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो खोखरभांठा को केंद्र बनाया गया है। मूल्यांकनकर्ताओं पर नजर रखने के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए 221 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
दरअसल कक्षा 10 वीं की परीक्षाएं पूरी हो चुकी है, जबकि कक्षा 12 वीं की अंतिम परीक्षा 31 मार्च को होगी। परीक्षा के बाद अब परीक्षार्थियों को नतीजे का इंतजार रहेगा, इधर परीक्षा के बीच अब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी शुरू हो गए हैं। दूसरे जिले की कापियां जांचने के लिए खोखरा भाठा हिन्दी माध्यम आत्मानंद स्कूल में भेजी गई है। पहले दिन केन्द्र में 1105 उत्तरपुस्तिका शिक्षकों द्वारा जांची गई है। मंडल द्वारा छात्र-छात्राओं की कापियों का मूल्यांकन का कार्य अनुभवी शिक्षकों द्वारा कराया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा मूल्यांकन कार्य जल्द शुरू हो जाने से इससे अनुमान है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का परिणाम समय पर आ सकती है।
शाम 4 बजे तक पहुंचे मूल्यांकनकर्ता
22 मार्च को पहले खेप में 106 बोरियों में भर कर 1 लाख 6 हजार 357 उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच गई है। उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए 221 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। शनिवार दाेपहर 12 बजे के बाद शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य शुरू किया। शुरू दिन होने के कारण कुछ शिक्षक सूचना के अभाव में शाम 4 बजे तक मूल्यांकन कार्य के लिए केन्द्र पहुंचते रहे।
पहले कक्षा 10 वीं की कॉपियां जांचेंगे
कक्षा 10वीं के सभी विषयों की परीक्षाएं 25 मार्च से पुरी हो चुकी है। इसलिए मंडल ने पहले कक्षा 10वीं की उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए भेजी है। मंडल से भेजी गई उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन छुट्टी के दिन भी किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा पहले 10वीं की कापियों को भेजी गई है, उत्तर पुस्तिकाओं के आने के पहले चरण में कक्षा 10 के कापियों की जा की जा रही है, उसके बाद 12वीं की कांपियों का मूल्यांकन होगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.