पुलिस की कार्रवाई:शराब के लिए रुपए नहीं देने पर की मारपीट, दो युवक गिरफ्तार

जांजगीर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पीपरसत्ती का रहने वाला ग्रामीण सामान ले दुकान पहुंचा, इसी बीच दो शराबी युवक उसके पास पहुंचे और शराब के रुपए मांगने लगे। रुपए देने से इंकार करने पर शराबी युवकों ने ग्रामीण के साथ मारपीट की, इधर वारदात के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अकलतरा पुलिस के अनुसार पीपरसत्ती का रहने वाला युवक कामेश कुमार धमधे (27 साल) होली त्याेहार के दिन दोपहर 2 बजे गांव के पप्पू नायक के किराना दुकान के पास सामान लेने गया था।

वहां गांव का युवक लव कुमार कोसले और संजीव कुमार कोसले वहां खड़े थे। कामेश को देख दोनों युवक उससे शराब के लिए रुपए मांगने लगे,पर कामेश ने उन्हें रुपए देने से इंकार किया तो दोनों युवक उसके साथ गाली गलौज करने लगे, कामेश के विरोध करने पर दोनों युवकों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की, इधर वारदात के बाद युवक थाना पहुंचा और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी संजीव कुमार कोसले (22 साल) और लव कुमार कोसले (27 साल) के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 327, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया और दोनों युवकों गिरफ्तार किया है।