सड़क हादसा:जैजैपुर के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी की कार पलटी, टल गया हादसा

जांजगीर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दुर्घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त कार। - Dainik Bhaskar
दुर्घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त कार।

खाना खाने के बाद घूमने निकले जैजैपुर विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चंद्रा की कार को सामने से आ रहे पिकअप के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर से कार अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई। कार में सवार अनिल चंद्रा, ड्राइवर और उनका बेटा बाल-बाल बच गए। दुर्घटना जैजैपुर थाना अंतर्गत चिखलरौंदा मोड़ के पास की है।

पुलिस के अनुसार जैजैपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं कांग्रेस नेता अनिल चंद्रा अपने गृह ग्राम भोथिया में 23 मार्च की रात लगभग 10 बजे घर में खाना खाने के बाद अपने बेटे रुद्रांश चंद्रा को लेकर ड्राइवर गणेश दास महंत के साथ कार क्रमांक सीजी 04 एमपी 1974 में चिखलराैंदा की ओर घूमने गए थे।

घूमकर वापस लौटते समय चिखलरौंदा मोड़ के पास अचानक तेज रफ्तार पिकअप के ड्राइवर ने कार काे टक्कर मार दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जाकर गिरी।

इस दुर्घटना से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार में सवार अनिल चंद्रा और ड्राइवर गणेश दास महंत घायल हो गए, वहीं कार में सवार रुद्रांश चंद्रा को भी मामूली चोटें आई है। दुर्घटना के बाद अनिल चंद्रा ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।