पूर्व नपा अध्यक्ष सहित पार्षद पर हो सकती है कार्रवाई:अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ दर्ज होगा अब केस

सक्ती2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नवीन जिला सक्ती में अब अवैध प्लाटिंग करने वाले कई भूमाफियों पर गाज गिरने वाली है। सक्ती नगर पालिका सीएमओ सौरभ तिवारी ने दर्जन भर से ज्यादा अवैध प्लाटिंग करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र और जांच रिपोर्ट सक्ती थाने में सौंपा है, उसके बाद अब सक्ती के भू माफियाओं में भी हड़कंप है।

सक्ती नगर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगह अवैध प्लाटिंग कर धड़ल्ले से खरीदी बिक्री की जा रही है। अवैध प्लाटिंग की शिकायत वर्षों से अधिकारियों तक पहुंच रही है इस पर कई बार राजस्व अधिकारियों ने जांच भी की है और जांच रिपोर्ट बनाकर जिले के अधिकारियों को भेज दी थी, मगर इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

शिकायतकर्ता ने इस बार एंटी करप्शन ब्यूरो में इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो से सक्ती जिले के अधिकारियों के पास शिकायत के संबंध में पत्र प्राप्त हुआ। एंटी करप्शन करप्शन ब्यूरो से पत्र आते ही नगर पालिका सीएमओ सौरभ तिवारी ने उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर सक्ती थाने में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर करने के लिए आवेदन दिया है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही राजस्व विभाग के अधिकारी इस अवैध प्लाटिंग में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सक्ती थाने में रिपोर्ट सौंपेंगे।

6 महीने पहले जांजगीर और चांपा जिले में भी हो चुकी है ऐसी कार्रवाई
अविभाजित जिला जांजगीर-चांपा में नगर पालिका जांजगीर नैला और चांपा के अधिकारियों ने कोतवाली और चांपा थाने में अवैध प्लाटिंग करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिस पर दोनों थानों में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ आईपीसी की नगर पालिका एक्ट की धाराओंे के साथ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था, मगर नवीन जिला के उद्घाटन को लेकर अधिकारी व्यस्त हो गए और कार्रवाई टल गई, मगर 6 महीनों के बाद अब फिर से सक्ती में अवैध प्लाटिंग करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। शीघ्र ही संबंधित थाना क्षेत्रों में एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सहित पार्षदों के नाम भी शामिल
अवैध प्लाटिंग करने वालों में मुख्य रूप से स्टांप वेंडर जगदीश बंसल, अरुण अग्रवाल पिता सत्यनारायण अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, संजय अग्रवाल पिता पूरन अग्रवाल, निशा खान महबूब खान (पार्षद), मनोज अग्रवाल, (महामाया ज्वेलर्स) पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल और खरीदी बिक्री में शामिल कुल 95 लोगों के नाम शामिल है। .3

पालिका ने कार्रवाई के लिए पत्र लिखा
एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर से अवैध प्लाटिंग के संबंध में पत्र प्राप्त हुआ था जिस पर वैधानिक कार्रवाई के लिए नगर पालिका की ओर से सक्ती थाने में पत्र भेजा गया है।
सौरभ तिवारी, सीएमओ, नगर पालिका सक्ती

शिकायत मिल चुकी है जांच के बाद कार्रवाई
सक्ती नगर पालिका सीएमओ से अवैध प्लाटिंग के संबंध में कार्रवाई करने के लिए शिकायत प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रवीण सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, सक्ती

जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
सक्ती के ग्रामीण क्षेत्र में हुए अवैध प्लाटिंग की जांच चल रही है, दो चार दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
पंकज डाहिरे, एसडीएम, सक्ती