कलेक्टर को ज्ञापन दिया:प्राइवेट स्कूल प्रबंधक संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सक्ती6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ द्वारा अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। अशासकीय विद्यालयों को शिक्षा का अधिकार के तहत बकाया राशि का अविलंब भुगतान तथा पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा दी जाने किताबें स्कूलों को बांटने की मांग शामिल है।

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिला अध्यक्ष दुलीचंद साहू कोषाध्यक्ष सरोज महंत, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र राठौर, सचिव बी डी चौहान, उपाध्यक्ष सबा खान, सह सचिव रामधन यादव, कोषाध्यक्ष विनोद साहू, नेहा पाटले, फुल कुमारी, डीआर प्रधान,अशोक राठौर, देवेंद्र राठौर, पुष्पेंद्र राजपूत, अजीत चौहान, नारायण साहू आदि स्कूल संचालकों की गारिमामय उपस्थिति रही। जिला अध्यक्ष दुलीचंद साहू ने बताया कि मांगों के पूर्ण नहीं होने पर प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल के नेतृत्व में समस्याओं के निराकरण को लेकर रायपुर में उच्चाधिकारियों से संपर्क किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...