प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले का दहन:मोदी सरनेम मामले में राहुल को सजा, कांग्रेसी बोले- भारत जोड़ो यात्रा से डर गई केंद्र सरकार

जांजगीर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

देश के सपूत भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत दिवस पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय शहीद स्मारक में वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद सूरत कोर्ट में मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सुनाई गई दो साल की सजा के विरोध में कचहरी चौक में नारेबाजी की और पुलिस से हुई झूमा झटकी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले का दहन किया गया।

कांग्रेस नेता गुलजार सिंह, नपा अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, विवेक सिंह सिसोदिया, रफीक सिद्दिकी, हीरा उपाध्याय, कमलेश सिंह बाबा, पूर्णेन्द्र तिवारी, कमल साव, रामविलास राठौर की उपस्थिति में हुए पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने केन्द्र की मोदी सरकार की तानाशाही रवैये की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि जब से आमजन के मुद्दों पर बात करने वाले देश के नेता राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो पद यात्रा निकाली गई उस यात्रा की सफलता से केन्द्र की मोदी सरकार बौखलाहट में किसी न किसी प्रकार से राहुल गांधी को टारगेट में लेकर बदनाम करने की लगातार कोशिश कर रही है ।

इस दौरान प्रमुख रूप से गौरव सिंह, पंकज शुक्ला, जसप्रीत गांधी, सहबाज खान, चुन्नू थवाईत, अजीत सिंह राणा, परमेश्वर निर्मले, राजा सिद्दिकी, भोलू यादव, कालू अग्रवाल, दिनेश महंत, नरसिम्हा यादव, महेश्वर लदेर, राजा खान, फरीद खान, उत्तम पाटले, प्रतीक सिंह, आकाश सिंह, भूपेन्द्र यादव, अंशू रजक, दिलीप कश्यप, संतोष दुबे, गोविंदा समेत अन्य मौजूद रहे।