हसौद क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पताल व क्लीनिक से नदी, नालों व खुली जगहों में फेंके गए मेडिकल वेस्ट को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गड्ढा खोदकर मिट्टी में दबाया और क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है।
हसौद में संचालित झोलाछाप क्लीनिकों के संचालकों द्वारा निकलने वाले मेडिकल वेस्ट से गंभीर बीमारी व संक्रमण बढ़ने का खतरा बन रहा है। हसौद-जैजैपुर मुख्य मार्ग स्थित सोननदी एवं रोड के किनारे में मेडिकल वेस्ट खून से सनी हुई रूई, इंजेक्शन, खाली बोतल, इंजेक्शन के खाली पैकेट सहित अन्य मेडिकल सामान नदी एवं मेन रोड में फेंक दिया जाता है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दैनिक भास्कर ने 22 मार्च के अंक में नालों में फेंक रहे मेडिकल वेस्ट, संक्रमण का डर शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ मौके पर पहुंची और हसौद में नदी किनारे गड्ढा खोदकर मेडिकल वेस्टेज को डालकर उसे पाटा गया और परिसर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.