• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Janjgir
  • The Youth Took Out 66 Thousand By Paying The Phone From The Missing Mobile, The Transaction Was Detected When The Victim Got The Bank Statement Out

साइबर क्राइम:गुम मोबाइल से फोन पे कर युवक ने निकाले 66 हजार, पीड़ित ने बैंक स्टेटमेंट निकलवाए तो ट्रांजेक्शन का पता चला

जांजगीर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बाजार में गुम मोबाइल से अज्ञात व्यक्ति ने यूपीआई का उपयोग कर बैंक खाते में जमा 66 हजार रुपए निकाल लिए है। मोबाइल और नंबर दोनों ही गुमने के कारण ट्रांजेक्शन की सूचना पीड़ित को नहीं मिली। बाद में बैंक स्टेटमेंट देखने से ट्रांजक्शन होने व रकम कम होने की जानकारी हुई तो उसने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा निवासी मालिकराम चंद्रा ने थाना में शिकायत कि गांव में लगे साप्ताहिक बाजार में 25 अगस्त को मोबाइल फोन और उसके साथ लगा सिम कार्ड गुम गया। मालिकराम ने बाजार में मोबाइल की खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला।

दूसरे मालिकराम चंद्रा के फोन पर इंस्टाल फोन पे एप से अज्ञात व्यक्ति ने दूसरे दिन 26 अगस्त को यूपीआई के माध्यम से ट्रांजेक्शन कर बैंक खाते में जाम 66 हजार 430 रुपए को निकाल लिए। पैसा आहरण करने की जानकारी मालिकराम को नहीं हो पाई, लेकिन उसने मोबाइल गुमने की सूचना बिर्रा थाना में 27 अगस्त को की थी। इसके बाद उसने बैंक से स्टेटमेंट निकाला तो फ्रॉड की जानकारी हुई, जिसकी सूचना उसने थाना में दी थी। पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।