पुलिस जांच जारी:तीन दिन बाद 3 तालाब में मिली युवक की लाश

जांजगीर9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

घर से लापता किशोर की दो दिनों के बाद नगर के लिंगेश्वर महादेव तालाब में लाश दिखी, इधर तालाब में लाश मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड नंबर 1 में रहने वाला किशोर उपकार धीवर (15 साल) पिता रामू धीवर मानसिक रूप से कमजोर था। 12 मार्च की सुबह लगभग 8 बजे उपकार घर के बाहर खेल रहा था, इसी बीच अचानक वह गायब हो गया। घंटों बाद भी उपकार घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर विवेचना में लिया और उसकी पतासाजी शुरू की। इसी बीच मंगलवार की सुबह नगर के तालाब में युवक की लाश मिली।

खबरें और भी हैं...