उपसरपंच से मारपीट का मामला:दो युवकों ने की उपसरपंच के साथ मारपीट, जुर्म दर्ज

जांजगीर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पुरानी रंजिश में दो युवकों ने उपसरपंच से मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला अकलतरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत किरारी का है। पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत किरारी निवासी राजेन्द्र कुमार साहू गांव का उप सरपंच है।

उसका गांव में रहने वाले युवक ओम प्रकाश साहू, किशन साहू से पुरानी रंजिश है। 25 मार्च की सुबह 11 बजे राजेंद्र गांव में अपने दोस्त तुलसी साहू के साथ लटिया से गांव की बाइक से लौट रहे थे। लौटते समय वह गांव में घुसने के दौरान ओमप्रकाश साहू अपने दोस्त किशन साहू के साथ पहुंचा और उसके साथ गाली गलौज करने लगा।

राजेंद्र ने मना कि तो दाेनों युवक आक्राेशित हो गए और राजेंद्र के साथ लात, मुक्के और बेल्ट से मारपीट करने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घटना के बाद उपसरपंच राजेंद्र कुमार साहू थाना पहुंचा और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। बहरहाल पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश साहू, किशन साहू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।