लगातार मिल रही शिकायतें, निराकरण के लिए लगेंगे शिविर:खाता विभाजन, डायवर्सन, नामांतरण संबंधित काम आज होंगे तहसीलों में

जांजगीर14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

कलेक्टर के जनदर्शन कार्यक्रम में लगातार राजस्व से संबंधित छोटी छोटी शिकायतों को लेकर दूर दराज से लोग उनसे मिलने के लिए आते हैं, लोगों को ऐसी समस्याओं के लिए परेशान होकर उन तक न आना पड़े इसलिए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले की सभी तहसील कार्यालयों में राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया है। यह कैंप बुधवार 15 मार्च को सभी तहसीलों में लगाया जाएगा।

लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया जाता है, इसमें कलेक्टर स्वयं लोगों की समस्याएं सुनती हैं। जनदर्शन में अधिकांश समस्याएं या शिकायतें नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, डायवर्सन, पर्ची बनाने, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के अलावा पेंशन आदि के भी आते हैं।

इसे लेकर कलेक्टर ने पिछले दिनों राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष कैंप लगाकर समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया था। यह कैंप सभी तहसील कार्यालयों में 15 मार्च बुधवार को सुबह 10.30 से शाम 5.30 तक आयोजित किया जाएगा। राजस्व शिविर में एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारी द्वारा शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...