27 मार्च से कॉलेजों में मुख्य परीक्षा शुरू होगी। परीक्षार्थियों को केन्द्र में स्मार्ट वाॅच व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर जाने पर मनाही है, ऐसा करते पाए जाने पर नकल प्रकरण माना जाएगा। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा से दो दिन पहले केन्द्र सीलबंद प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे, जिन्हें केंद्राध्यक्षों को स्ट्राॅगरूम में रखना होगा।
प्रश्न पत्र परीक्षा से 15 मिनट पहले खोलना होगा। इस दौरान यूनिवर्सिटी ने मोबाइल फोन का उपयोग करने में मना किया है। परीक्षा के पहले दिन 27 मार्च को यूनिवर्सिटी द्वारा 14 विषयों की परीक्षा आयोजित होगी। जांजगीर और रायगढ़ जिले से 92 हजार 358 परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। वार्षिक परीक्षा तीन पाली सुबह 7 से 10 बजे, दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे और 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी।
दिव्यांग परीक्षार्थियों को दिया जाएगा 30 मिनट अतिरिक्त समय
परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थियों को चिकित्सा अधिकारी से प्रमाणित आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने पर 30 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा। अगर कोई विद्यार्थी लिखने सक्षम नहीं है ताे उसे मेडिकल सर्टिफिकेट देने पर वरिष्ठ केन्द्राध्यक्ष की लिखित अनुमति पर परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थी को लेखक की सुविधा दी जाएगी। नेत्रहीन परीक्षार्थियों को लेखक की सुविधा के साथ-साथ परीक्षा अवधि के अतिरिक्त 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता टीम करेंगी आकस्मिक निरीक्षण
परीक्षा के दौरान परीक्षा की गोपनीयता एवं नियता बनाये रखने के लिए यूनिवर्सिटी की और से परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण करने उड़नदस्ता दल टीम बनाया गया है। यह उड़नदस्ता बिना किसी सूचना के किसी भी परीक्षा केन्द्र निरीक्षण करेगा। हसौद, डभरा, मालखरौदा क्षेत्र के कॉलेजों में निरीक्षण करने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। बिलासपुर यूनिवर्सिटी के दौरान हसौद शासकीय कॉलेज में पेपर लीक कांड हो चुका है।
6 केन्द्र में रोज जमा होगी उस्तरपुस्तिका: यूनिवर्सिटी ने मुख्य परीक्षा के लिए 32 कॉलेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया है। जिले के 6 शासकीय कॉलेज को उत्तरपुस्तिका कलेक्शन करने के लिए केन्द्र बनाया गया है। केन्द्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों को इन 6 केन्द्र में राेजाना उत्तरपुस्तिका जमा करनी होगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.