चोरी का मामला:बाइक चोरी, आरोपी गिरफ्तार

​​​​​​​सक्ती8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सक्ती थाना क्षेत्र का है। बस्ती बाराद्वार निवासी आकाश कुर्रे (26 साल) और सक्ती निवासी पवन कुमार अग्रवाल की बजाज प्लेटिना बाइक को घर के सामने चोरी के आरोप में रामकुमार मिरी (32 साल) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से दो बाइक मिली है।