सीएम की भेंट मुलाकात:सतगंवा मेला स्थल के सौंदर्यीकरण की सहमति दी, सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों से मिले, शिवरीनारायण में लाइब्रेरी

जांजगीर-शिवरीनारायण7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सीएम को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक ठेठरी खुरमी से तौला गया। - Dainik Bhaskar
सीएम को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक ठेठरी खुरमी से तौला गया।

मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बुधवार की रात विभिन्न समाजों के प्रमुख और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सामाजिक गतिविधियों और उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। मुख्यमंत्री का अन्य पिछड़ा वर्ग संगठन द्वारा ठेठरी-खुरमी सहित छत्तीसगढ़ी पकवानों से तौलकर सम्मान किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सामाजिक संगठनों के लोगों से मुलाकात के दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की मांग पर एक करोड़ 60 लाख रुपए के विभिन्न कार्यों की स्वीकृति दी। शिवरीनारायण में उपन्यासकार ठाकुर जगमोहन सिंह के नाम पर लाइब्रेरी की घोषणा की। ठाकुर जगमोहन सिंह प्रसिद्ध उपन्यासकार के साथ ही शिवरीनारायण के तहसीलदार भी रह चुके हैं। ठाकुर समाज द्वारा जांजगीर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जगह तय कर एस्टीमेट तैयार करने कहा। सिक्ख समाज को पामगढ़ के गुरुद्वारे में धर्मशाला निर्माण के लिए 20 लाख रुपए और घाट निर्माण की भी स्वीकृति दी।

अधिकारियों को निर्देश: सुधारें जल जीवन मिशन की गुणवत्ता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार को अधिकारियों की बैठक में कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित पेयजल योजनाओं के कामों की गुणवत्ता में सुधार की जरूरत है। इस क्षेत्र के कुछ ग्रामों में शिकायत आई है। यह दूर होनी चाहिए। अंचल के कुछ ग्रामों में डूबान क्षेत्रों के किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिलने की शिकायत पर उन्होंने कलेक्टर को पहल कर किसानों को राशि दिलाने को कहा है। बघेल ने टेल एरिया के खेतों तक पानी पहुंचाने की ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा की शासकीय भूमि में अतिक्रमण की कार्रवाई ग्रामीणों की सहमति से किया जाए। यथासंभव बल का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा सरकार द्वारा की गई घोषणाएं प्राथमिकता से और समय सीमा में पूर्ण करें। इसे लागू करने एवं अमल में लाने में विलंब नहीं होने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन स्वावलंबी गोठान के अलावा नए गोठानों को भी ध्यान दें। शहरी इलाकों की सड़कों की मरम्मत के लिए अभियान चलाने को कहा है।

सतगंवा मेला स्थल का होगा सौंदर्यीकरण
मुख्यमंत्री ने परशुराम चौक के नामकरण और घासीदास सतगंवा मेला समिति अध्यक्ष देव खोटेल गुरू घासीदास सतगंवा मेला स्थल के सौंदर्यीकरण की मांग पर सीएम ने उनकी बात पर सहमति व्यक्त की। यादव समाज के भवन और स्कूल की मरम्मत और पामगढ़ ब्लॉक के रींवापार में पहुंच मार्ग, सारथी समाज के लिए मुक्तिधाम निर्माण की स्वीकृति दी गई।

घाट निर्माण और नामकरण की मांग की
राजेश्री महन्त रामसुंदरदास ने सीएम बघेल से जनकपुर से लेकर शबरी पुल तक जिन जगहों पर घाटों का निर्माण नहीं हुआ है उन जगहों पर घाटों के निर्माण कराने व अयोध्या, चित्रकूट सरयू नदी के तट, काशी में गंगा जी के तट पर सभी घाटों के नाम होने के तर्ज पर सभी घाटों के नाम देव स्थलों व देवताओं के नाम पर करने की मांग की।

केरा में कॉलेज और सहकारी बैंक की मांग पर सीएम ने की घोषणा
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम ने ग्राम केरा में जिला सहकारी बैंक व कॉलेज खोलने की घोषणा। केरा में मुक्तिधाम से गौठान मार्ग तक सीसी रोड़ निर्माण और बिजली लाइन का विस्तार करने, महानदी में केराघाट में पुल निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरा का नामकरण माँ चंडी दाई के नाम पर करने की घोषणा की। शिवरीनारायण में स्थायी फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, नगरीडीह में पंचायत भवन एवं केसला में प्राथमिक शाला भवन में अहाता निर्माण, देवरी में घाट और पचरी निर्माण की घोषणा की।

इन समाजों के लिए भी दी स्वीकृति
सीएम भूपेश बघेल ने स्वर्णकार समाज के सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख रुपए, नायक बंजारा समाज के सामुदायिक भवन के लिए 25 लाख, केशरवानी समाज धर्मशाला उन्नयन के लिए 20 लाख रूपए, राहौद में देवांगन समाज की धर्मशाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण और केसला में शाकंभरी भवन के लिए 10-10 लाख रुपए, सतनामी समाज की मांग पर शिवरीनारायण में सामाजिक भवन और केंवट निषाद समाज के छात्रावास भवन के लिए 25-25 लाख रूपए, सतगुरू सेवा समिति पामगढ़ को सांस्कृतिक भवन और मंच निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की मंजूरी दी।