छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में हेडकांस्टेबल अरुण उइके ने खुद की सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जवान कोहकामेटा थाने में पदस्थ था, और धमतरी जिला के सिहावा का निवासी बताया जा रहा है,आत्महत्या का कारण अब तक अज्ञात है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।
सुबह 11 बजे की घटना बताई जा रही है। हेड कांस्टेबल अरुण उइके जिला पुलिस बल में तैनात था।शव को पोस्टमार्टम के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया है। मृतक जवान के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। चौकाने वाली बात ये है कि एक महीने के भीतर चौथे जवान ने खुदकुशी की है।
पिछले माह अक्टूबर में तीन जवानों ने की खुदकुशी
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के डोमीकला बेस कैंप में आरक्षक वेदराम ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आरक्षक ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी थी। मृतक आरक्षक वेदराम शादीशुदा था। उसका परिवार राजनांदगांव में रहता है।
गरियाबंद में भी आरक्षक ने की थी खुदकुशी
गरियाबंद के मैनपुर में भी एक आरक्षक ने खुदकुशी कर ली थी। मृतक सिपाही का नाम दिनेश कोसले था। बताया गया कि तनाव के चलते आरक्षक ने यह आत्मघाती कदम उठाया था।कॉन्स्टेबल दिनेश ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मारी थी। इसी साल 24 अगस्त को ASI शंकर लाल सिदार (58 वर्ष) ने भी मैनपुर थाने के बैरक में आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। वे यहां 1 नवंबर 2021 से पदस्थ थे। एएसआई शंकर लाल सिदार गाताडिही सरसीवां बलौदाबाजार के रहने वाले थे।
बीजापुर में 6 अक्टूबर को CAF के जवान ने की थी आत्महत्या
6 अक्टूबर को भी बीजापुर जिले में तैनात मध्य प्रदेश के एक जवान ने अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। बीजापुर एसपी आंजनेय वैष्णव ने बताया था कि जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम धरोना में तैनात 15वीं बटालियन छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स के जवान सुनील कुमार ने आत्महत्या कर ली। मृतक मध्यप्रदेश के भिंड जिले का था। इस मामले में भी आत्महत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो सका।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.