दीपोत्सव पर्व की शुरुआत धनतेरस से हो गई है। शनिवार को धनतेरस की खरीदी करने बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी। कोरोना की वजह से दो सालों से बाजार पर मंदी का असर रहा है, लेकिन इस साल व्यापारियों को कारोबार की अच्छी उम्मीद है। नगर के सभी ज्वेलरी व बर्तन दुकान, बाइक शो रूम, कपड़ा, रंगोली, मोबाइल, किराना, मिट्टी के दिए, ऑटो पार्ट्स, डेलीनिड्स, डेयरी, इलेक्ट्रॉनिक, जुता चप्पल, जनरल स्टोर्स, मिठाई दुकान, फल, पुष्प भंडार, लाई बतासा, भगवान के फोटो दुकान, पटाखा, पूजा सामान सहित अन्य दुकानों में लोग खरीददारी करते नजर आए हैं।
नगर के लोग दीपावली पर्व पर अपने प्रतिष्ठानों व घरों को रंग-बिरंगे आकर्षक फूलों व लाइट झालरों से सजाया है। नगर के शबरी चौक बस स्टैंड, नटराज चौक, बॉम्बे मार्केट, मेन रोड, न्यू मार्केट, केरा चौक, पुराना रपटा रोड, थाना रोड, बड़े मंदिर रोड, मध्यनगरी चौक सहित सभी मार्गों पर पूरे दिन लोगों की भीड़ लगी रही। देर रात तक खरीददारी करने लोग बाजार में जुटे रहे। शाम को युवतियों व महिलाओं ने अपने घरों के सामने रंग बिरंगे आकर्षक रंगोली बनाई।
तीसरी किश्त निकालने बैंक पहुंचे किसान
त्योहारी सीजन के साथ किसानों की राजीव गांधी ने योजना के तहत जमा हुई तीसरी किश्त के बाद सहकारी बैंक में भीड़ उमड़ रही। बैंक में किसानों को सुविधा देने के लिए तीन काउंटर से भुगतान किया जा रहा है। दीपावली की लेकर सुस्त पड़े बाजार में शुक्रवार से ही रौनक देखने को मिली। किसान भी खरीदी करने नगर में पहुंचे। दीपावली का अवकाश भी शनिवार से प्रारंभ हो गया है, जिसके कारण शुक्रवार को बैंकों में भारी भीड़ रही।
जिला सहकारी बैंक सक्ती के शाखा प्रबंधक सतीश राठौर ने बताया कि किसानों को बोनस की मिली तीसरी किश्त जमा होने के बाद अभी तक 2 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। कुल 10 करोड़ का भुगतान होगा। विदित हो कि सक्ती में लगभग 11 से 12 हजार किसान हैं। ऐसे में किसान काफी संख्या में भुगतान निकालने आते हैं। भीड़ को देखते हुए शाखा प्रबंधक ने तीन से चार काउंटर लगाकर भुगतान करने की व्यवस्था की है। ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए भुगतान की उचित व्यवस्था की गई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.