बुधवार की शाम को शहर में तेज गरज-चमक से पूरा शहर दहल उठा। इसके बाद देर रात तक बारिश हुई। शाम करीब 6 बजे से एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई इसके बाद कभी तेज तो कभी रिमझिम फुहार का सिलसिला रातभर जारी रहा। इसकी वजह से शहर में दो जगह इंसुलेटर फटे, ताे 3 अरेस्टर ब्लास्ट हुए। इससे पूरे शहर में रात काे चार घंटे तक बिजली व्यवस्था ठप पड़ गई। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आसमानी गर्जना की वजह से शहर में दो स्थानों पर इंसुलेटर फट गए थे।
प्रयास आवासीय विद्यालय कैंपस लगे ट्रांसफार्मर और बालाजी मंदिर के पीछे लगे ट्रांसफार्मर के इंसुलेटर फटने की वजह से उसमें सुधार में वक्त लगा। इसके अलावा तीन स्थानों पर लाइटिंग अरेस्टर ब्लास्ट हुआ था। ट्रांसफार्मरों में लाइटिंग अरेस्टर गाज से ट्रांसफार्मर की रक्षा के लिए ही लगाए जाते हैं। यदि यह नहीं हाेते तो तीन ट्रांसफार्मर जल गए होते और बिजली व्यवस्था बहाल में और वक्त लग जाता। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने देर रात तक फाल्ट का पता लगा-लगाकर सुधार का काम किया। शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक पूरे शहर में बिजली नहीं थी। िजससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आज भी खराब रहेगा मौसम: बुधवार की रात को जमकर हुई बारिश के बाद गुरुवार को सुबह से मौसम साफ रहा। शाम के वक्त घने काले बादलों ने आसमान को ढ़ंक लिया था पर शाम 6 बजे तक बारिश नहीं हुई थी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज भी जिले के कुछ हिस्सों में चमक- गरज व तेज मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। 14 अक्टूबर तक के लिए मौसम विभाग ने जशपुर जिले को यलो अलर्ट पर रखा है।
औसत से 106.8 मिली मीटर अधिक बारिश
इस वर्ष जिले में अबतक सालाना औसत से 106.8 मिमी अधिक बारिश हो चुकी है। जिले की सालाना औसत वर्षा 993.5 मिमी है। वहीं अबतक जिले में 1103.3 मिमी बारिश हो चुकी है। तहसीलवार बारिश की बात करें तो अब तक जशपुर तहसील में 1230.3 मिमी, मनोरा में 1069.4 मिमी, कुनकुरी में 1217.8 मिमी, दुलदुला में 1000.2 मिमी, फरसाबहार में 850.1 मिमी, बगीचा में 1251.8 मिमी, कांसाबेल में 964.0 मिमी, पत्थलगांव में 1082.8 मिमी एवं सन्ना में 12054.0 मिमी वर्षा हो चुकी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.