कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिपं सीईओ जितेंद्र यादव ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने गोठानों में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, खाद विक्रय के संबंध में जानकारी लेकर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि, पशुपालन, समस्त जनपद सीईओ, सीएमओ नगरीय निकाय व सहकारी समिति, नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक, ईडीएम नीलांकर बासु समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
सीईओ ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के गोठानों में गोबर खरीदी, निर्मित जैविक खाद, टाका भराव, विक्रय हुए खाद की गोठानवार जानकारी लेते हुए सभी गोठानों में नियमित रूप से गोबर खरीदी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गोबर क्रय, खाद निर्माण व वर्मी खाद के विक्रय में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.