नगर पंचायत नई लेदरी:डोर टू डोर कचरा कलेक्शन: स्वच्छता दीदियों को सौंपे पांच नए ई-रिक्शा

मनेंद्रगढ़9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

नगर पंचायत नई लेदरी अध्यक्ष सरोज यादव ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा को स्वच्छता दीदीयों को सौंपा। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा के माध्यम से स्वच्छता दीदियों को कार्य करने में जहां आसानी होगी, वहीं एक वार्ड से दूसरे वार्ड जाने में कम समय लगेगा। अब एक साथ 5 रिक्शा चलने पर 1 दिन में निकाय के सभी 15 वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य पूर्ण हो सकेगा। बता दें कि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नगर पंचायत नई लेदरी को 5 नग ई-रिक्शा दिया गया।

जिसके माध्यम से नगर में अपशिष्ट कलेक्शन का कार्य किया जाएगा। निकाय में कार्यरत स्व. सहायता समूह के स्वच्छता दीदियों के द्वारा घर-घर जाकर कचरा एकत्रित करने का कार्य किया जाता है। नगर पंचायत में मात्र 1 नग ऑटो टिप्पर के माध्यम से संपूर्ण 15 वार्डों का कचरा एकत्र करने में परेशानी आ रही थी।

इस वजह से निकाय की मांग पर 5 नग ई-रिक्शा शासन द्वारा प्रदाय किया गया है। जिसे स्वच्छता दीदियों के द्वारा चलाकर घर-घर गीला व सूखा कचरा एकत्र कर एसएलआरएम सेंटर में छोड़ा जाएगा जिसके बाद आगे की प्रक्रिया यहां होगी। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंजना वाईकिल्फ, उपाध्यक्ष इंद्र कुमार पटेल, संजीवन लाल, सोनू कुमार, विजय चिंहटोल, अर्चना मिश्रा, अब्दुल वहीद, रमेश कुमार उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...