मुक्तिधाम निर्माण कार्य को लेकर चर्चा:सहयोग से मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार का होगा प्रयास

राजपुर9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

राजपुर शहर के नागरिक अब ग्राम पंचायत नवकी में स्थित गेऊर नदी किनारे मुक्तिधाम के जीर्णोद्वार कार्य प्रशासन के सहयोग से करेंगे। नगर पंचायत द्वारा मुक्तिधाम में सीसी सड़क, शेड, भवन, नाली व हैंडपंप कार्य पहले कराए थे, जो मरम्मत के अभाव में जीर्ण शीर्ण अवस्था में होने के साथ ही बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया। अंतिम क्रिया कर्म में आने वाले परिजन को परेशानी होती है। इसको लेकर कई बार परिजनों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की। निकाय के तकनीकी और सफाई कर्मियों के टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चर्चा करते हुए निर्माण कार्य को लेकर चर्चा करते हुए समिति का गठन किया।

खबरें और भी हैं...