मुंबई इंडियन की टीम से खेलेंगे तपकरा के प्रशांत साय:अंडर 25 ट्राॅफी में शानदार गेंदबाजी करने के बाद मिला आईपीएल के 16वें सीजन के लिए मौका

जशपुरनगर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

जशपुर जिले के तपकरा से प्रशांत साय का चयन आईपीएल में हुआ है। वे आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियन की टीम से बतौर सपोटिव तेज गेंदबाज के रूप में खेलेंगे। ग्राम तपकरा के रहने वाले प्रशांत के पिता परमेश्वर साय पैकरा फरसाबहार ब्लाॅक मे कारारोपण अधिकारी है। मां अनुज कुमारी पैकरा बीजेपी में जशपुर जिला उपाध्यक्ष है।

प्रशांत के पिता परमेश्वर बताते है कि प्रशांत का बचपन से क्रिकेट को लेकर विशेष रुचि रही। प्रशांत की प्रारंभिक शिक्षा तपकरा के ज्ञानोदय स्कूल से हुई इसके बाद बरगढ़ विकास स्कूल पढ़ाई के लिए चला गया। प्रशांत ने यहीं से किक्रेट खेलना शुरू किया। बरगढ़ के बाद उच्च शिक्षा के लिए रायपुर जाना हुआ। यहां वह पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट भी खेलता रहा। प्रशांत क्रिकेट खेलने राजकोट, चेन्नई, मुंबई और अन्य बड़े शहरों में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में खेल चुका है।

ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रायपुर आने के बाद पहले साल में अंडर 19 छत्तीसगढ़ टीम के लिए उसका चयन हुआ। इसके बाद बोर्ड मैच छत्तीसगढ़ अंडर 25 वनडे ट्राॅफी के दौरान मुंबई इंडियन के स्क्वॉयड ने उसकी गेंदबाजी देखी। उन्होंने प्रशांत को ट्रायल के लिए मुंबई बुलाया। यहां प्रशांत के शानदार गेंदबाजी देख वे बेहद प्रभावित हुए और उन्हे डीवाई पाटिल ट्राॅफी में रिलायंस की टीम की ओर से खेलने के लिए आमंत्रित किया गया। इस टूर्नामेंट में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईपीएल के मुम्बई इंडियन टीम मे तेज गेंदबाज के रूप में चुना गया है।

माता-पिता का हर मोड़ पर प्रशांत को मिला सपोर्ट
प्रशांत ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तथा डेलस्टेन को अपना आइडल बताया। प्रशांत ने बताया की उनके माता-पिता उन्हें खेल में बहुत समर्थन करते हैं। वही प्रशांत के आईपीएल में सपोर्टिंग बॉलर के रूप मे चयन के बाद उनके माता-पिता बेहद खुश है। वे इसे प्रशांत की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम बता रहे हैं। उनके पास सगे संबंधी, दोस्त के लगातार बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।

प्रतिघंटा 135 किमी की रफ्तार से करते हैं गेंदबाजी
प्रशांत दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है। इनकी बॉलिंग स्पीड 135 किमी प्रति घंटा है। विश्व के सबसे तेज गेंदबाजों में पाकिस्तान के शोएब अख्तर का नाम सबसे शीर्ष पर है। इनके गेंद की रफ्तार 161 किमी प्रतिघंटा है। इनके अलावा शान टैट, ब्रेट ली, जेफरी थामासन, मिचेल स्टार्क, एंडी राॅबर्ट्स, मोहम्मद शमी है। इसके अलावा अन्य गेंदबाजों के नाम भी है।

प्रशांत ने कहा- इस अवसर से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

प्रशांत ने बताया कि बचपन से उनका सपना था कि वह इंडिया के लिए खेलें। अब आईपीएल में भी खेलने का मौका उन्हें बतौर मुंबई इंडियंस की टीम से मिला है और वो इससे बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि उन्हें फिर से चांस मिला है। इस बार वे और अच्छा करने की कोशिश करेंगे। इस अवसर से उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। साथ ही आगे बढ़ने के लिए यह सबसे बेहतर अवसर है। पृथ्वी शाह द्वारा अंडर 19 वर्ल्ड कफ जीतने वाला मैच उनके जीवन को सबसे ज्यादा प्रेरणादायी मैच रहा।

खबरें और भी हैं...